रायगढ़ : लैलूंगा थाना क्षेत्र का मामला है। जिले में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसने अपनी पत्नी को इसलिए मारा क्योंकि पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए और इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने टंगिया उठाई और अपनी पत्नी पर वार किए। जिससे कारण उसकी मौके पर मौत हो गई।
बता दे की लामडांड निवासी अलबन तिग्गा (42) गांव में ही अपनी पत्नी ग्रेस तिग्गा(40) के साथ रहता था। दोनों की एक बेटी भी है, जिसकी शादी हो गई है। यह बताया जा रहा है कि अलबन तिग्गा शराब का आदी था और वह हमेशा शराब पीकर ही घर आता था और हमेशा विवाद करता था। इसी बीच वह शाम को भी शराब के नशे में घर पहुंचा था। ग्रेस, अलबन की ऐसी आदतों के कारण खुद भी काम करती है और घर का खर्च चलाती है।
बता दे की नशे में अलबन घर पहुंचा और पहले तो पत्नी से बात की। फिर कहने लगा कि मुझे और पीना है मुझे पैसे दे। लेकिन पत्नी ने मना कर दी थी । और इसी बात पर आरोपी अलबन नाराज हो गया और उसने टंगिया से एक के बाद एक कई वार महिला पर किए। जिससे उसकी मौके पर ही जान चले गई थी। घटना के बाद वह उस रात घर में ही रहा। घटना के समय उसकी बेटी घर में नहीं थी।
बता दे की अगले दिन जब आस-पास के लोगो को पता चला की मौके पर आ गए थे। तब लोगों को इस बात की जानकारी लगी। जिसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। वहीं पुलिस ने रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।