कल दिनांक 13/03/2022को गायत्री प्रज्ञा पीठ कादंबरी नगर जिला दुर्ग मे एक दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला संपन्न हुआ।
जिसमें120की संख्या में बहनों की उपस्थिति रही एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाइयों की भी उपस्थिति रही ।
हम लोग के बीच हमारे युवा प्रकोष्ठ से हमारे आदरणीय कुंती दीदी जी भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
और अंत में हम सबको आशीर्वचन भी प्रदान की कार्यक्रम में टोली के रूप में सुशी रुकमणी निर्मल श्रीमती रामेश्वरी साहू श्रीमती रागिनी वर्मा एवं श्रीमती मीना साहू दीदी जीके द्वारा संचालन किया गया एवं आयोजक के रूप में सुश्री शांता दीदी पूरे कार्यक्रम का संचालन किए कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
उक्त जानकारी श्री यशवंत साहू चरौदा ने दी





