रेलवे ट्रैक पर लगती हैं सब्जी की दुकानें
वेबडेस्क -दुनिया के ज्यादातर देशों में ट्रेनें चलती हैं. इसमें से कई रेलवे रूट अपने अजीबोगरीब कारणों की वजह से जाने जाते हैं. कई रूट बेहद सुंदर होते हैं, तो कई जगहों पर ये रूट दुर्गम स्थानों से होकर गुजरते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे रूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रेलवे लाइन बीच बाजार से होकर गुजरती है. इतना ही नहीं रेलवे लाइन के दोनों ओर सब्जी की दुकानें लगती हैं।
रेलवे ट्रैक पर लगती हैं सब्जी की दुकानें
आपको बता दें कि थाइलैंड के सैमुट सॉन्गख्रम प्रोविंस में माइकलॉन्ग रेलवे स्टेशन है. स्टेशन के पास की पटरियां शहर के बीचोंबीच से होकर गुजरती हैं. हैरानी की बात ये है कि पटरी पर ही यहां की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लगती है. इस मार्केट का नाम फोल्डिंग अंब्रेला मार्केट है।
ट्रेन के आने पर फोल्ड हो जाती हैं दुकानों के पर्दे
अब आपके मन में सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि ये कैसा नाम है. दरअसल, एक सकरे रास्ते से गुजरने वाली ट्रेन की पटरी के अगल-बगल सब्जी की दुकानें लगाई जाती हैं. जैसे ही ट्रेन यहां से गुजरती है, वैसे ही दुकानदार अपनी दुकान के पर्दे फोल्ड कर के हटा लेते हैं जिससे ट्रेन आसानी से निकल जाती।
Here comes the train in Maeklong Railway Market #Thailand🇹🇭🚆 #amazingthailand #travelling #travelscene #travelmore #beautifulplace #beautifulworld #beautiful #bestplacetogo #placetovisit #adventureawaits #adventure #exploreworld #worldtravel #TTOT #RT #wanderlustXL pic.twitter.com/CrM4EvUtN7
— Javalava Tours | Team Javalava (@JavalavaTours) April 15, 2019
दुनियाभर से लोग आते हैं देखने
ये ट्रेन रूट इतना काफी फेमस है कि इसे दुनियाभर से लोग देखने आते हैं. यहां एक रेल मार्ग बीच बाजार से होकर गुजरता है. यहां ग्राहक सब्जियां खरीदने भी आते हैं मगर उनसे भी ज्यादा टूरिस्ट इस जगह को देखने के लिए आते हैं जो काफी हैरान रह जाते हैं।
सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लगती हैं मार्केट
आपको बता दें कि ये फोल्डिंग मार्केट सुबह के 6 बजे से शाम के 6 बजे तक लगती है. सब्जियों के अलावा यहां फल, मीट, सी फूड आदि भी मिलता है. थाइलैंड टूरिज्म अथॉरिटी के अनुसार ये दृश्य एक दिन में 8 बार देखने को मिलता है. यानी ट्रेन कुल 4 बार महाचाई से माइकलॉन्ग जाने के लिए यहां से गुजरती है और फिर माइकलॉन्ग से वापिस महाचाई लौटती है।
अंग्रेजी वेबसाइट सीएनएन में छपी की रिपोर्ट के मुताबिक माइकलॉन्ग स्टेशन बैंगकॉक से करीब 80 किलोमीटर दूर है. इस रास्ते को बिना ट्रेन से पार करने पर डेढ़ घंटे का वक्त लग सकता है इसलिए ट्रेन से ही ज्यादातर यात्री सफर करना चाहते हैं. इसके अलावा इस इलाके में एमफावा फ्लोटिंग मार्केट भी स्थित है जो फ्राइडे से संडे तक, दिन के 2 बजे से रात के 3 बजे तक खुला रहता है।




