“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – निर्मल पटेल
डाही / मौसम के उतार चढ़ाव से ग्राम डाही में लगी आग धान फसल के पत्ते सूखने लगे हैं । वही तैयार फसल पर माहू का प्रकोप है । फसल में बिमारी व माहू के आतंक से किसान चिंतित हैं । बिमारियों की रोकथाम के लिए किसान तरह-तरह के कीटनाशकों का छिड़काव खेतों में कर रहे हैं । खेतों में इन दिनों धान फसल पर लगी कई प्रकार की बिमारियों से फसल को बचाने समाधान करने क्षेत्र के कृषि अधिकारी किसान से संपर्क नही कर रहे हैं ।
और न इस संबंध में ग्राम सेवक दृवारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही है । न तो ग्राम सेवक गांव में आ रहें हैं , न पटवारी । शासन को तों किसानों की कोई सुध ही नहीं है । ग्राम डाही के किसान भागवत साहू , नैनदास खरे , मिलावा ठाकुर , ओंकार पटेल , आदि कई किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है । धान की फसल काटने की स्थिति ही नहीं है । किसान दवाई मजदूरी के कर्ज तले इस कदर डूब चुके हैं कि इस कर्ज से उबर पाना नामुमकिन है । ग्राम डाही के किसानों की मांग है कि फसल का उचित निरिक्षण कर एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभ के साथ ही दलहन तिलहन का बीज अतिशीघ्र वितरण किया जाए ।