जिला साहू संघ दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने कि स्व. भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात

जिला साहू संघ दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने बिरनपुर(बेमेतरा) घटना के पीड़ित परिवार से की सौजन्य मुलाकात

दुर्ग:  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के साजा विधानसभा के ग्राम बिरनपुर में कुछ दिन पूर्व हुए दो समुदायों में हुए हिंसा में गांव भुनेश्वर साहू नृशंस हत्या हुई थी जिसके परिवारजनों को सांत्वना एवं मृतात्मा को श्रद्धांजलि देने हेतु जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष माननीय श्री नंदलाल साहू जी के नेतृत्व में जिला एवं तहसील पदाधिकारीगण ग्राम बिरनपुर पहुंचे इस घटना के इतने दिनों बाद भी गांव में 144 धारा लागू है गांव में अभी भी पुलिसकर्मी तैनात है इस परिस्थिति में पुलिस जवानों के साथ जिला साहू संघ दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने परिवारजनों से मुलाकात कर घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी लिया।

जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष श्री नंदलाल साहू जी ने घटना पर शोक ब्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को संवेदना ब्यक्त कर उपस्थित पुलिस प्रशासन को उचित कार्यवाही के लिए कठोर कदम उठाने हेतु निवेदन किया व पीड़ित परिवार को जिला साहू संघ एवं चारो तहसील साहू समाज द्वारा 51000/-(इक्यावन हज़ार रुपये) एवं प्रतिनिधि मंडल के साथ उपस्थित श्री जितेंद्र साहू (माननीय मंत्री सुपुत्र) द्वारा भी 51000/-(इक्यावन हजार रुपये)प्रदान शोकाकुल परिवार को प्रदान किया गया।

उपस्थित प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल साहू,सलाहकार श्री भीखम साहू,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश साहू,श्री जितेंद्र साहू,उपाध्यक्ष श्रीमती दिब्या कलिहारी,कोषाध्यक्ष दिलीप साहू,समन्वयक यतीश साहू,सुनील साहू, महेन्द्र साहू, तहसील अध्यक्षगण दिनेश साहू पाटन, श्यामलाल साहू धमधा,पोषण साहू दुर्ग शहर,श्रीमती विजयलक्ष्मी साहू,विजय चौधरी,बलराम साहू,नरसिंग साहू,उमाशंकर साहू,झालाराम साहू, खुमान साहू,जगदीश साहू,गजेंद्र साहू,श्यामलाल साहू सहित सामाजिक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।