गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भिलाई-3चरोदा मे साहू भवन में भवन का लोकार्पण एव सम्मान समारोह में सामिल हुए

तहसील साहू संघ भिलाई-3चरोदा मे भवन का लोकार्पण एवं सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम माँ कर्मा की महाआरती की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ शासन के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी थे।

अध्यक्षता श्री हरिद्वारिका साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ भिलाई नगर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री निर्मल कोसरे जी महापौर नगर पालिक निगम भिलाई-3चरोदा ,श्री दीपक ताराचंद साहू पूर्व राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,श्री कृष्णा चंद्राकर सभापति नगर पालिक निगम भिलाई-3चरोदा

विशिष्ट अतिथि के रुप मे श्री प्रेमलाल साहू जी महामंत्री जिला साहू संघ दुर्ग श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा जी पार्षद वार्ड -6ग्राम उमदा उपस्थित थे।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू जी द्वारा मांग पत्र सौपा गया जिसमे एक सामुदायिक भवन माननीय मंत्री जी से किया गया तथा महापौर जी द्वारा 2 डोम लगभग 10 लाख एवं उमदा चौक से अटल अवास तक सौर ऊर्जा पैनल के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था तथा पार्षद द्वारा अपनी निधी से लगभग 2 लाख से गुबंद एवं पेयजल व्यवस्था हेतु नल स्टैंड की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई।

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चो द्वारा दी गई।

नींव के पत्थर,संरक्षक सदस्य एवं आजीवन सदस्यो का प्रमाणपत्र एवं श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही साथ समाज के दानदताओ का भी विशेष सम्मान किया गया।इस अवसर पर तेजराम साहू विनोद साहू भुवन साहू दीपक साहू रामकुमार साहू अंगद राम साहू आदि उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।