*राजनांदगांव ।* कृषक चौपाल कार्यक्रम में गुरुवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान जी के द्वारा सेवा सहकारी समिति बरबसपुर , लिमो , गंडई , हनई बंद , धोधा पहुंचे व कृषको की समस्या सुनी , कृषको द्वारा अध्यक्ष को अपनी समस्या , शिकायत व सुझाव दिए । इस अवसर पर श्री खान द्वारा बताया गया कि जब से कृषक पुत्र भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने , तब से कृषकों द्वारा धान की खेती का रकबा बढ़ाता जा रहा है , जिससे हमारा छत्तीसगढ़ का नाम धान का कटोरा चरितार्थ हो रहा है । आज छत्तीसगढ़ के खाद संकट के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है , क्योंकि केंद्रीय रासायनिक व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खाद वितरण का कार्य किया जाता है , जिसके द्वारा प्रतिवर्ष खाद वितरण में छतीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भविष्य में किसान तैयार रहें , खाद संकट को लेकर किसान आंदोलन करने के लिए तथा अपना खाद केंद्र सरकार लेने के लिए | छतीसगढ़ का निर्माण हुए 20 वर्ष बीतने के बाद भी छत्तीसगढ़ की परंपरा को सम्मान नहीं मिला था , जिसे छत्तीसगढ़िया भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात छत्तीसगढ़ के त्योहारों को , परम्पराओं और व्यंजनों को बढ़ावा देने का कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ियों का मान बढ़ाया । कार्यक्रम में अध्यक्ष नवाज खान के साथ सुरेन्द्र जायवाल वरिष्ठ कांग्रेसी , भिज्ञेश यादव पार्षद गंडई , मोहसिन खान विधानसभा अध्यक्ष खैरागढ़ , काशीराम साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बरबसपुर , सुखदेव जंघेल शाखा प्रबंधक गंडई , दुर्गा प्रसाद नगपुरे पर्यवेक्षक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक गंडई उपस्थित थे ।
राजनांदगांव से दीपक साहू