पाटन- सेवा सहकारी सोसायटी मर्या. घुघुवा ज में आज टोकन कटने का दिन का पता लगते ही ग्राम घुघुवा एवं ग्राम खुड़मुडा़ के ग्रामीणों का बीते रात से ही भीड़ उमड़ रही है अभी सुबह से सैकड़ों की संख्या मे लोग सेवा सहकारी सोसायटी घुघुवा के कार्यालय के बाहर भारी संख्या में भीड़ लगी है मौसम के खराबियों के कारण किसान परेशान हो रहे अपने धान को खराब ना हो करके जल्दी से टोकन मिल जाए करके और जल्दी से धान बिक जाए करके भुखे प्यासे टोकन कटाने लाईन में लगे हुए हैं
Breaking News
घुघुवा सोसायटी में टोकन कटाने लगी सैकड़ों की संख्या मे रात से ही लगी भीड़

Advertisement
