ग्राम पंचायत पतोरा में हर घर नल _घर घर नल जल योजना सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया

पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्राम पंचायत पतोरा में हर घर नल- घर घर नल की शुरुवात की गई , सामुदायिक भवन , सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया

अब गांव में सभी घरों में नल के माध्यम से पीने का साफ पानी मिलेगा और सभी घरों में प्लेटफार्म के साथ सोंक्तगड्डा का निर्माण किया जाएगा जिससे घर का अतिरिक्त पानी घर मे ही उपचारित हो जाएगा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग अध्यक्ष श्री जवाहर वर्मा जी द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और गांव में मुख्यमंत्री जी द्वारा करोड़ो रूपये के विकास और निर्माण कार्य कराये गये है, और यह कार्य निरन्तर जारी रहेगी, जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय के द्वारा अपने मद से आगे भी निर्माण कार्य कराने की बात कही,

सरपंच अंजीता साहू द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार माना कि गांव में लगातार विकास कार्य संचालित हो रहा है, सतनामी समाज द्वारा बहुत दिनों से भवन की मांग की गई थी जो अब जल्दी पूरी हो जाएगी, जिसमे उपसरपंच घनश्याम साहू ,सचिव महेंद्र साहू, समाज से दिलीप कुर्रे, राजाराम बन्दे, रामाधार धृतलहरे, उपाध्यक्ष भूषण कौशल, हरिश्चंद्र मार्कण्डेय, एजन मल्होत्रा, जानकी, पंच देवसर, कुमारी,मालती जोशी, मालती, आरती साहू, रूखमणी ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।