राष्ट्रीय पल्स पोलियो आभियान के तहत ग्राम पंचायत निपानी में 0-5 वर्ष के 145 बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों ने पल्स पोलियो की दवा पिलाई इस अभियान को सफल बनाने आंगबाड़ी कार्यकर्ता डामिन सिन्हा,सोहाद्रा सिन्हा एवं मितानिन पेमीन साहू,रूखमणी सिन्हा,कौसिल्या मार्कण्डे तथा ग्राम कोटवार रामदुलारी मानिकपुरी उपस्थित थे ।