पाटन विधानसभा में आने वाले नया नगर पंचायत अम्लेश्वर के कांग्रेसी पहुंचे भिलाई3 मुख्यमंत्री निवास मान. श्री भूपेश बघेल जी का अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए नगर वासियों ने मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद किया, मुख्यमंत्री सुपुत्र मान. चैतन्य बघेल जी मुख्यमंत्री जी के osd आशीष वर्मा जी, osd मनीष बंछोर जी से मुख्य रूप से सौजन्य मुलाकात किया ।
इस अवसर पर धर्मेंद साहू. महेन्द्र साहू. घनश्याम साहू. नंदिनी पठारी . नोहर साहू .गायत्री साहू. टिकेश्वरी साहू .ललिता साहू .पुष्पा साहू .पार्वती साहू .कुलेशवरी निषाद .सुनीता साहू .आकश .झलका साहू . रवि साहू . शुभम साहू . सागर रॉय .डोमेन साहू .यादेश . विकास . बीरेन्द्र साहू. मिथलेश साहू .घनु साहू. केवर ठाकूर .





