नगर पंचायत अम्लेश्वर के कांग्रेसी पहुंचे भिलाई3 cm हाउस मान.श्री भूपेश बघेल जी का अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए नगर वाशी ने मुख्य्मंत्री जी का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद किया , मुख्य्मंत्री सुपुत्र मान. चैतन्य बघेल जी , मुख्य्मंत्री जी के osd आशीष वर्मा जी , osd मनीष बंछोर जी से मुख्य रूप से सौजन्य मुलाकात किया ।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष,संजय यदु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश साहू, जीवनन्द वर्मा,सेक्टर प्रभारी डोमन यादव, विकास वर्मा महासचिव, ओमप्रकाश साहू, अमृत सिंह राजपूत उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, विष्णु यादव, महेंद्र साहू, पुनीत साहू, सुमित ठाकुर, किशोर निषाद, गिरधर साहू, डेमन यदु, रितेश साहू,गिरजानांद साहू, मनीष साहू,महेश यादव, नकुल साहू,अन्य मौजूद रहे





