श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन पाटन के ग्राम तर्रा में 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक किया जा रहा है।
जहां कथावाचक के रूप में पंडित प्रमोद शास्त्री जी मानस केसरी एवं परायान कर्ता राजा पाठक जी होंगे कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर के परिवार के द्वारा किया जा रहा है ।
जहां कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ गोकर्ण पूजा 17 अप्रैल एवं परीक्षित जन्म कर्म सुखदेव जी का आगमन वाराह अवतार 18 अप्रैल, कपिल अवतार सती प्रसंग ध्रुव कथा जड़ भरत कथा 19 अप्रैल ,नाम महिमा नरसिंह अवतार अजीत चरित्र गजेंद्र मोक्ष हरि मोहनी अवतार 20 अप्रैल ,वामन अवतार श्री राम कथा श्री कृष्णा अवतार महोत्सव 21 अप्रैल ,श्री कृष्ण बाल लीला ब्रह्माणी गिरिराज धरण छप्पन भोग 22 अप्रैल, महाराज वर्णन कंस वध रुक्मणी विवाह महोत्सव 23 अप्रैल, सुदामा चरित्र नक्षत्रे संवाद भागवत धर्म परीक्षित मोक्ष भागवत पूजन 24 अप्रैल एवं हवन गीता पाठ तुलसी वर्षा एवं प्रसाद वितरण भोग भंडारा 25 अप्रैल को होगा।
कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर सीपी धनेश्वरी चंद्राकर, डॉक्टर पवन रेवती चंद्राकर ,डॉक्टर कमलेश पूजा चंद्राकर, डॉ योगेश झील चंद्राकर, रिधान हर्षित तन्मय ।
उसी प्रकार परिवारिक विवरण दामोदर ,अर्जुन ,भीम ,मोहन ,बृजराज ,राघवेंद्र ,शंकर, दुष्यंत ,यज्ञ राज, देवराज एवं समस्त चंद्राकर परिवार श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रसपान करेंगे वही समस्त ग्रामवासी भी भागवत कथा का रसपान करेंगे





