ग्राम पालीनूर में लगभग 1 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यो की सौगातें देकर किया भूमि-पूजन की विभिन्न विकास कार्यो की घोषणा
ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”
दतिया/भांडेर- गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शुक्रवार को भाण्ड़ेर तहसील की ग्राम पंचायत चरबरा के ग्राम पालीनूर में लगभग 1 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यो की सौगातें देकर भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम में विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया विशेष रूप से उपस्थित रही।
ग्रामवासियों ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का शॉल, श्रीफल, माँ पीताम्बरा का चित्र एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हम जिले में प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना चाहते है एवं प्रत्येक गाँव में हर क्षेत्र में विकास भी होना चाहिए ऐसी हमारी प्रदेश सरकार की मंशा है। इसी के तहत् हमने ग्राम पालीनूर में लम्बे समय से आ रही मांगों को पूरा करते हुए पालीनूर में लगभग 1 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न कार्यो का भूमि-पूजन हुआ है। गृह मंत्री ने ग्राम पालीनूर में आगे भी विभिन्न विकास कार्यो के लिए लगभग चार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की घोषणा भी की।
अंतर्राष्ट्रीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अंतर्राष्ट्रीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का फीताकाटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता जीतने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रूपये की नगर राशि एवं द्धितीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रूपये की नगद राशि दी जायेगी।
गृह मंत्री द्वारा दो हितग्राहियों को दी आर्थिक सहायता
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम पालीनूर में आयोजित कार्यक्रम में दो हितग्राहियों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता के चैक प्रदान किये। लाभान्वित हितग्राहियों में श्रीमती रामबाई वंशकार एवं श्रीमती रेखा अहिरवार शामिल है।