पाटन- पाटन विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुडमुडा़ में सरपंच उपचुनाव मे अनुसुचित जनजाति का महिला वर्ग का आरक्षण मे नामांकन फार्म भरने के बाद। आज निर्विरोध सरपंच बन गया है जिससे ग्रामीणों में मे हड़कम मच गयी है गांव वाले ने दावा आपत्ति लगाई थी परन्तु निर्वाचन अधिकारी द्वारा दाला आपत्ति खारीज कर दिया गया।
गांव वाले का कहना है कि यह प्रत्याशी सरपंच पद के लायक बिल्कुल नहीं है क्योंकि प्रत्याशी अत्यंत अशिक्षित, झिल्ली, प्लास्टिक ,टिना ,लोहा संग्रहित कर बेचकर जीवन यापन करने वाली महिला हैं। जो कि इतना बडे़ प्रतिष्ठित पद एवं गांव की प्रथम नागरिक कहलाने वाले पद के लिए बिल्कुल भी लायक नहीं है इस मे पद का दुरूपयोग भी किया जा सकता है ये अशिक्षित एवं कमजोर समझकर कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर इसके राजनीतिक खेल भी खेल सकते हैं । ग्रामीणों में आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही है हमर गांव के इतना बड़ा प्रतिष्ठित पद पर एक देवार जाति की महिला को बैठाना उचित नहीं होगा। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपना जाति प्रमाण पत्र शासन प्रशासन के समक्ष पेश करे । सभी गांव वाले इस चुनाव का विरोध करते हैं ग्रामीण न्यायालय मे याचिका दायर करने को तैयार है।
Breaking News