कृषि विज्ञान केंद्र पाहंदा (अ) में राज्य स्स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पाहंदा आ दुर्ग में राज्य स्तरीय एक दिवसी कार्यशाला का कुलपति ने किया उद्घाटन,

छत्तीसगढ़ के समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों का राज्य के किसानों के आय दोगुनी करने में योगदान विषय पर राज्य स्तरीय एक दिवसी कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 7 अप्रैल 2022 को कृषि विज्ञान केंद्र पाहंदा आ में निदेशक विस्तार शिवाय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉक्टर आर के वाजपेई जी की अध्यक्षता में किया गया,

जिसमें राज्य के समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के समस्त वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख विषय वस्तु यज्ञ व कार्यक्रम सहायक उपस्थित रहे ,

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉक्टर गिरीश चंदेल जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ एवं कृषि विज्ञान केंद्र पांहदा आ दुर्ग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ विजय जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा रखी।

तत्पश्चात निदेशक विस्तार सेवाएं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉक्टर आरके वाजपेई जी ने राज्य के समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिकाओं की जानकारी दी ।

कार्यक्रम के अगले क्रम में संचालक व अनुसंधान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉक्टर विवेक त्रिपाठी जीने बताया की टिकाऊ खेती के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है।

तत्पश्चात माननीय कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉ गिरीश चंद्र जी ने भविष्य में कृषि विज्ञान केंद्रों की जिम्मेदारी के जिम्मेदारियों के बारे में चर्चा की उन्होंने अस्वस्थ किया की कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक नवीन कृषि तकनीकों को राज्य के प्रत्येक ग्राम तक पहुंचाएंगे और इसके लिए पूरा विश्व विद्यालय परिवार हर संभव प्रयास करेगा और किसानों के खेत तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।

कुलपति महोदय किसानों के उत्पादों के विक्रय हेतु उचित बाजार की आवश्यकता की भी विशेष रूप से चर्चा की जिसमें किसानों के उत्पादन समय पर बिक्री केंद्रों तक पहुंच सके एवं उन्हें आय प्राप्त हो सके ।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रमुखों ने अपने जिले में किए जा रहे कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की इसके उपरांत कृषि विज्ञान केंद्रों के सभी वरिष्ठ वैज्ञानिक वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहायकों ने मिलकर कार्य योजना तैयार की कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आभार प्रदर्शन डॉक्टर आर एल शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख मुंगेली ने के द्वारा किया गया।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।