कुम्हार समाज ने सौंपा ज्ञापन, अब तक नही मिली जमीन

सुकमा : विगत वर्ष 2006 मुख्यमंत्री के अपर सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग के माध्यम से दिनांक 26/09/2006 को सभी कुम्हार आश्रित ग्रामों को 5 एकड़ भूमि आरक्षित करने के लिए सभी जिलों को आदेशित किया गया था और सुकमा जिला में भी डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से भी सभी तीनों तहसील कार्यालयों में आदेशित किया गया लेकिन अभी तक पूरे कुम्हार आश्रित ग्राम पंचायत में 5 एकड़ भूमि आबंटित नहीं हुआ है ।

सर्व कुम्हार समाज की ओर से कलेक्टर महोदय जी अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर को पारंपरिक कुम्हारी शिल्प कला संरक्षण तथा शिल्पीओं के विकास हेतु कुमार समाज के लिए 5 एकड़ भूमि आरक्षित करने के विषय में विज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ सुकमा के जिला अध्यक्ष तुसली राम नाग, उपाध्यक्ष रमेश चक्रधारी, कोषाध्यक्ष सोनधर नाग, जिला सदस्य सुमनलाल सोरी, रमेश नाग, लच्छीराम पाण्डे, गोवर्धन चक्रधारी, विनोद चक्रधारी और साथी गण उपस्थित थे।

DEVENDRA CHAKRDHARI
DEVENDRA CHAKRDHARI
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" देवेंद्र चक्रधारी सुकमा - बस्तर (छ. ग.)

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।