B.R.SAHU / RANITARAI :-करोना गाइडलाइन के साथ छ.ग. शासन ने पूरे राज्य में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन मोड में प्रारंभ कर दी है 12 वीं परीक्षा 02- 30 मार्च एवं 10 वीं की परीक्षा 03-21 मार्च तक चलेगी परीक्षा का आयोजन प्रात: 9 am -12.15 pm तक कि जा रही है आपको बता दें कि इस बार 10वीं बोर्ड में 3,80,027 बच्चे पंजीकृत हैं इनमें से 3,77,667 नियमित और 2360 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं इसी तरह 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 2,93,425 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं इनमें से 2,89,808 परीक्षार्थी नियमित हैं जबकि 3,617 प्राइवेट विद्यार्थी हैं,पहली बार शासन ने करोना महामारी के चलते निजी स्कुलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है औऱ एक्सटर्नल के लिए सरकारी स्कूलों के प्राचार्य या व्याख्याता को भेजा गया है ।