आंगनबाड़ी केंद्र बना शराबियों का अड्डा

निर्मल पटेल की रिपोर्ट
डाही / भखारा तहसील के अंतर्गत ग्राम डाही में शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया है जिससे आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में शराबी रोज शाम को शराब पीकर शीशी बोतल वहीं छोड़ देते हैं और कई दिन तो शीशी का टुकड़ा वहां बिखरा हुआ रहता है ।

मेडम चोमेशवरी सिन्हा एवं तारा खरे का कहना है कि हम आंगनबाड़ी खोलने के समय पहले सभी चीज की साफ सफाई करते हैं फिर भी रोज वैसे का वैसा ही हो जाता है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत एवं कुरुद थाना में भी कई बार कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है , हमें बहुत परेशानी होती है और छोटे छोटे बच्चे जो आंगनबाड़ी जाते है उनके पैरों में कांच चुभने का हमेशा डर बना रहता है । पास ही में सोसायटी भी है वहां भी यहीं हाल है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।