अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी और इंटरनेट सुविधा से लैस होगा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज

 

आई.आई.आई.टी. व आई.आई.टी. जैसे शीर्ष इंजीनियरिंग व टेक्निकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर से इनपुट लेकर तैयार हो रहा है स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज

– अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी और इंटरनेट सुविधा से लैस होगा

दुर्ग 26 अप्रैल 2023/कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा आज धनोरा में निर्माणाधीन जिले के प्रथम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कॉलेज के संबंध में आवश्यक वांछित जानकारियां प्राप्त की। ले-आउट के अनुसार कॉलेज का निर्माण हो रहा है कि नहीं इस पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जहां संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आई.आई.आई.टी. व आई.आई.टी. जैसे शीर्ष इंजीनियरिंग व टेक्निकल कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर व टेक्नॉलाजी का इनपुट लेकर कॉलेज को सर्वसुविधा युक्त बनाया जा रहा है।

कलेक्टर ने कॉलेज में लैब, लाइब्रेरी और इंटरनेट सुविधा को अत्याधुनिक सुविधा से लैस करने पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कॉलेज में बेडमिंटन, टेबल टेनिस, चैस, शतरंज, कैरम व अन्य इंडोर गेम्स उपलब्ध कराने की बात भी कही, ताकि पढ़ाई के अतिरिक्त बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने फिजिक्स, केमेस्ट्री व जीवविज्ञान से संबंधित लैब को तय मानकों के आधार पर बनाने के लिए कहा ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के प्रैक्टिकल एप्रोच से अपने आपको जोड़ सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही ताकि विद्यार्थी यहां एडमिशन लेकर अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, प्रशिक्षु आईएस श्री लक्ष्मण तिवारी, श्री अभय जयसवाल जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।