रेणुका सिंह और चंपा देवी पावले पूर्व विधायक होगी जल्द मुलाकात करेंगे साथ में प्रचार

  • रेणुका सिंह और चंपा देवी पावले पूर्व विधायक होगी जल्द मुलाकात करेंगे साथ में प्रचार

एमसीबी भाजपा ने जूनून सोनहत क्षेत्र से मध्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह को चिंतित किया है और वह अपने क्षेत्र में जोर-जोर से प्रचार-प्रसार कर रही हैं, टिकट मिलने के बाद वह पिछले एक सप्ताह से लगातार भाजपा के साथ हर ग्राम के परामर्शदाताओं के साथ हैं। पूरे क्षेत्र में संपर्क किया जा रहा है, प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ग्राम पंचायत के पूर्व विधायक चंपा देवी पावले, जो संसदीय सचिव भी रह रहे हैं, वो नजर नहीं आ रहे हैं, भाजपा की आला कमान और भाजपा के वरिष्ठों से जल्द ही मुलाकात होगी चंपा देवी जाएंगे क्षेत्र प्रचार
पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले का पहली बार

बयान, रेणुका सिंह ने जूना सोनहत विधानसभा से साझा किया बयान जाने पर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता की मांग थी कि जूना सोनहत से हो पर संघठन कादिस्वर सर्वमान्य कि रेनूका को उचित भूमिका निभाने के लिए उपयुक्त माना गया, लेकर चंपा देवी ने कहा कि
संघ वहां जहां कहेगा, वहां प्रचार करने जाऊंगी। मुझे दायित्व कहा गया, कोई अपवाद नहीं। अभी तक रेणुका सिंह से कोई बात नहीं हुई है सूत्र के मुताबिक केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह पूर्व विधायक विधायक सचिव चंपा देवी पावले से मुलाकात कर क्षेत्र में उनके साथ प्रचार प्रसार चुनाव के समय में भाजपा परिवार एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा जीत हासिल करेगा —

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।