बाहरी प्रत्याशी बताए जाने को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कांग्रेसी पहले सोनिया गांधी को धक्का मारकर इटली भेजे उसके बाद मुझसे सवाल करे
एमसीबी कांग्रेसियों द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत विधानसभा से बाहरी प्रत्याशी बताए जाने को लेकर रेणुका सिंह का बयान। कांग्रेसी पहले सोनिया गांधी को धक्का मारकर इटली भेजे उसके बाद मुझसे सवाल करे। कांग्रेसियों को पहले अपने घर मे झांकना चाहिए। अविभाजित कोरिया मेरा मायका। जनकपुर में मेरे पिताजी नौकरी किये है। भरतपुर सोनहत मेरी मिट्टी है। यहां के हवा पानी ने मुझे ऊर्जा दिया है