प्रत्यासी रेणुका सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य, रवि शंकर भी कर रहे हैं जन सम्पर्क

प्रत्यासी रेणुका सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य, रवि शंकर भी कर रहे हैं जन सम्पर्क

एम,सी,बी, अपने राष्टपति में वर्णित, क्षेत्र की जनता का जो प्यार मिल रहा है वह भाजपा की जीत को प्यार करता है, है,जनकपुर,भरतपुर सोनहत क्षेत्र की भाजपा मित्रा श्रीमती रेणुका सिंह ने चांग भाखर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगवानपुर , रेंड, बरोटा, नेरुआ, गुमका, कामर्जी और नोगाई में आम जनता ने राष्ट्रीय जनता दल से भारतीय पार्टी के पक्ष में वोट मांगा। जहां उनके सैकडो मस्क ने मोटर साइकिल से उनका स्वागत किया है,रेणुका

सिंह लगातार क्षेत्र में स्मोकधार टूर कर रही हैं जगह-जगह पर रेणुका सिंह का भव्य स्वागत हो रहा है और मानो की बेटी किसी बहू के घर में ऐसी अनोखी हो रही है रेणुका सिंह ग्रामीण लोगों की भावनाओं को समझा जाता है। इसी वजह से वह कई बार विधायक और राज्य सरकार में मंत्री के रूप में रहते हैं और केंद्र सरकार में भी मंत्री के रूप में रहते हैं


. रेणुका सिंह को क्षेत्र के लोग दीदी और फुआ और मामी मौसी मौलाना सम्मान दे रहे हैं और उनके क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र के निवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।