नामांकन के तीसरे दिन 6 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म दोनों विधानसभा से 01-01 फॉर्म जमा

नामांकन के तीसरे दिन 6 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म

दोनों विधानसभा से 01-01 फॉर्म जमा

एमसीबी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन के तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के लिए 01 व्यक्ति ने तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के लिए 05 व्यक्तियों ने जिला निर्वाचन कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री मनहरण सिंह राठिया ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के रेणुका सिंह हेतु प्रतिनिधि अनिल कुमार गुप्ता तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अभिलाषा पैकरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से आदित्य राज डेविड, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्याम बिहारी जासवाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी रमेश चन्द्र सिंह, अभ्यर्थी विनय जायसवाल़ तथा अभ्यर्थी अयोध्या प्रसाद ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।


ज्ञात हो कि आज नामांकन के तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस गुलाब सिंह कमरो ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में उनके साथ भारगीरथी रेड्डी, राजेश साहू, अज्जू कुमार रवि तथा अमर सिंह उपस्थित थे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। उनके साथ सरजू, अनिल केशरवानी, राहुल सिंह तथा राजेन्द्र दास उपस्थित थे

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।