रानीतराई : ग्राम कौही के निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेश्वर टिकरिहा का आकस्मिक निधन कल रात्रि को हो गया है जिसका अंतिम संस्कार आज स्थानीय मुक्तिधाम ग्राम कौही में किया जाएगा।मृत आत्मा जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा के छोटे भाई थे। आपको बता दें गजेंद्र टिकरिहा, पुरुषोत्तम टिकरिहा, मन्नू टिकरिहा, छन्नू टिकरिहा इनके बड़े भाई है एवं महेश्वर टिकरिहा छोटे भाई हैं। आज अंतिम संस्कार में ग्राम कौही के नागरिक एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित स्वजातीय बंधु परिवार के लोग एवं मित्रगण शामिल होंगे।
Breaking News