खड़गवां में निर्माण कार्य हेतु 44.80 लाख की दी गई प्रशासकीय स्वीकृति
एमसीबी /कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने मुख्यमंत्री घोषणा मद अन्तर्गत विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत दुग्गी में ठिहाईपारा आंगनबाड़ी के पास आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य हेतु 19.80 लाख, ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में रामकृपाल घर के पास आर.सी.सी. रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य हेतु 15.00 लाख तथा ग्राम पंचायत पीपर बहरा के माझापारा में आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य हेतु 10.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस कार्य हेतु ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त की गया है।