केंद्रीय राज्य मंत्री भरतपुर सोनहत भाजपा प्रत्याशी श्री मति रेणुका सिंह और विधायक कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुलाब कमरो में ठनी, विकास कर को लेकर बयान बाजी
एम,सी,बी भरतपुर में रेणुका सिंह और गुलाब कमरो में क्षेत्र के विकास को लेकर ठनी गुलाब कमरो ने बीजेपी पर झूठे बयान,बाजी करने का लगाया है आरोप , इस पर केन्द्रीय मंत्री और भरतपुर सोनहत से बीजेपी की प्रत्याशी रेणुका सिंह ने जवाबी हमला बोला है. रेणुका सिंह ने कहा भरतपुर सोनहत ने विकास महज कागजों तक और भूमि पूजन सीमित रहे
चुनावी भाषण में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार एक दूसरे को घेरते नजर आ रहे हैं. इस बीच भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी एक दूसरे पर विकास कार्यों को लेकर आरोप लगा रहे हैं. जहां एक ओर भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने बीजेपी पर 15 साल तक जनता को ठगने का आरोप लगाया है
प्रत्याशी गुलाब कमरो ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. कांग्रेस काम करती है तो बीजेपी बयान,बाजी करती है. कि 15 लाख खाते में आएगा. 2 करोड़ को नौकरी मिलेगा.2018 में कांग्रेस ने 36 घोषणाएं की थी. 51 योजना संचालित है. इसलिए हम लोग विकास को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. आने वाले दिन में हम लगातार विकास करेंगे. नया जिला है, नए जिले में तेजी से विकास होगा. यहां हम मेडिकल कॉलेज बना दिए. रमन सिंह ने यही जिला जब कोरिया था, जिसको गोद में लिए थे. 15 साल ठगने का काम किया है.
रेणुका सिंह के बयान पर सियासी भूचाल, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यजनक भरतपुर सोनहत में कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग हुई तेज, विवादित बयान मामले में रेणुका सिंह को नोटिस पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले ने बताया बाहरी, नहीं है भरतपुर सोनहत,विधानसभा उनका मायका है,बीजेपी ने किया पलटवार भाजपा के प्रत्याशी रेणुका सिंह ने गुलाब कमरो के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, “वह अपने क्षेत्र में कितना ध्यान दिए हैं जनता का कितना ख्याल रखा है क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने कितना काम किया है यहां केवल कागजों पर विकास हुआ है. सांसद और भारत सरकार में मंत्री होने के नाते मुझे दिल्ली सहित अन्य राज्यों में समय देना पड़ता है. मैंने पूरे देश का दौरा किया है. जनजातियों के बीच मैं गई हूं. अपने मंत्रालय के माध्यम से देश के 75 जनजाति समुदाय, जैसे बैगा जनजाति, सरगुजा क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा हैं. पीवीसी मिशन योजना भी हमारे कार्यकाल में बनाया गया है. टी,एस,सिंह देव के क्षेत्र सरगुजा में 20-20 लाख रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए दिए हैं. आप पंचायत में इस योजना के बारे में पूछ सकते हैं.
भरतपुर सोनहत के प्रत्याशी,रेणुका सिंह ने कहा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की मेहनत से भारी मतों से जीत कर हम आएंगे