सांसद विजय बघेल छटपटाहत मे जनजागरण यात्रा द्वारा कर रहे हैं अनर्गल बातें- खूबीराज

ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

दुर्ग/पाटन- ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन के मीडिया प्रभारी खुबीराज सोनकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सांसद विजय बघेल पर आरोप लगाते हुए कहां है की छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा क्षेत्र में नवरात्रि पर्व पर सांसद विजय बघेल एवं भाजपाइयों द्वारा अपने 15 साल की सरकार के नाकामयाबी को छिपाने की कोशिश एवं भुपेश सरकार की तीन साल में किए गए विकासशील कार्यो को देखते हुए छटपटाते रहे है जिसके फलस्वरूप वे राज्य के श्री भूपेश बघेल सरकार पर अविश्वसनीय एवं अनर्गल बातें कर रहे हैं भाजपाई द्वारा लोगो के सामने खुलकर पद यात्रा नहीं किया जा रहा।

श्री विजय बघेल जनजागरण पदयात्रा के रूप में केवल दिखावा ही कर रहे एवं अपने कार्यकर्ताओं के मोहल्ले में ही ज्यादातर पद यात्रा एवं मंच संचालन किया जा रहा है क्योंकि आमजनो से मुह छिपाते हुए एवं अपने तीन साल की सांसद निधि का कार्य बताने के लिए मुकाम ही नहीं है वे बस तीन साल तक कांग्रेस सरकार की बुराइयां ढुढते रह गए और अपने सांसद होने का फर्ज नहीं निभा पा रहे हैं आमजनो के द्वारा सांसद विजय बघेल से सवाल अपने तीन साल की सांसद मे कया क्या कार्य करवाए गए हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।