जजंगिरी के मातापारा में नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के निधी से बोर खनन किया गया है जिससे पानी की समस्या न हो

जजंगिरी के मातापारा में अध्यक्ष निधि से बोर खनन किया गया

कुम्हारी,
नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र के जजंगिरी के मातापारा के स्थानीय लोगों ने पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के पास पालिका पहुँचकर पानी की कमी होने की समस्या बताया

, जिसकी निराकरण करने के लिए अध्यक्ष ने अपनी अध्यक्ष निधि की राशि से बोर खनन करने के लिए आदेश किया जिसे आज बोर मशीन लगा कर बोर खनन किया जा रहा है, ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।

मोहल्ला निवासी बोर खनन से बहुत उत्साहित है उनका कहना है कि अब हम लोगो का कहना है अब पानी की समस्या से निजात मिलेगी वही लोगो ने पालिकाअध्यक्ष श्री सोनकर को हृदय से धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।