बलरामपुर : बलरामपुर जिला अंतर्गत पस्ता में बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान एसपी से की है और कार्रवाई करने की मांग की। मामले में एडिशनल एसपी पुलिस जांच टीम गठन करने की बात कही।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के जनदर्शन में आवेदन देकर बताया अंबिकापुर के नमन पांडे और बसंती कुजूर नाम के महिला और पुरुष ने वनरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के लिए 3 लाख 11 हजार रुपए ले लिए और अभी तक उसकी नौकरी नहीं लग पाई है। पीड़ित ने फोन पर एवं गूगल पे के माध्यम से आरोपियों को पैसे दिए थे। और ना ही युवक की नौकरी लगी और ना ही पैसे वापस किए। एडिशनल एसपी सुशील नायक ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




