अपना बूथ सबसे मजबूत” के नारे के साथ 2023 की तैयारी

रायपुर/आरंग। भारतीय जनता पार्टी के संगठन शिल्पी रहे श्रध्देय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को पार्टी कार्य विस्तार योजना के रूप में मना रही है जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता के शीर्ष तक ले जाना है।

कार्य विस्तारक योजना के तहत समोदा मंडल के आईटी सेल संयोजक हितेश साहू को आरंग मंडल के फरफौद शक्ति केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। रविवार को आरंग मंडल के अध्यक्ष राजा तम्बोली और महामंत्री देवनाथ साहू के मार्गदर्शन में अकोलिखुर्द परसठ्ठी गॉव के बूथ क्रमांक 49 एवं फरफौद के बूथ क्रमांक 50 51 व 52 में स्थानीय लोगो का बैठक कर भुपेश सरकार के साढ़े तीन साल के नाकामी और आम जनता किसानों व युवाओं को किस प्रकार छला गया इसे लोगों को बताया गया।

बताया गया कि स्थानीय बूथ के महिला स्वसहायता समूह जनप्रतिनिधि युवा समिति आदि को साथ लेकर चुनाव की तैयारी करने के लिए सहमत हुए।

इस कार्यविस्तारक कार्यक्रम में नेतराम चंद्राकर जिला कार्यसमिति सदस्य नकुल साहू सहप्रभारी बेदराम खुदे सांसद प्रतिनिधि आरंग बसंती चंद्राकर महिला मोर्चा महामंत्री बूथ अध्यक्ष नेतराम चंद्राकर नंदकुमार लोधी तेजराम चंद्राकर पंचकौड वर्मा एवं युवराज चंद्राकर रूपेश कन्नौजे, गुलाप चंद्राकर संपत लोधी ललित चंद्राकर धरमदास बघेल बलित राम पंचराम शंकरलाल कमलनारायण इसके साथ ही अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता, ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।