शिवनाथ नदी में बहे युवक का शव 3 दिन बाद मिला

राजनांदगांव : शिवनाथ एनीकट में नहाते समय बहे युवक करन यादव का शव मिल गया है। एनीकट से 1.50 किलोमीटर दूर पांगरी सरदह में करन यदव का शव देखा गया। नदी के किनारे में लाश बह रहा था। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल पहुंचकर करन का लाश को बाहर निकाला। परमेश्वरी नगर निवासी करन यादव (18वर्ष) बुधवार सुबह 11 बजे अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए शिवनाथ नदी गया था।

जहां नदी के तेज बहाव के कारण करन यादव बह गया था। लगातार तीन दिनों तक कड़ी मशक्क्त करने पर दुर्ग व राजनांदगांव की एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। इसी बीच घटनास्थल से 1.50 किलोमीटर दूर करन यादव का लाश मिला। चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम (PM) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।