रानीतराई : माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के सुपुत्र युवा नेता माननीय चैतन्य बघेल जी आज पाटन विधानसभा के देवी मंदिरों के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।
आपको बता दें श्री बघेल जी पाटन के अखरा दाई मंदिर में दर्शन कर देवी मंदिरों में एवं दुर्गा पंडालों में दर्शन कर मां ज्वाला मंदिर सोनपुर में दर्शन किए तत्पश्चात तरीघाट मां महामाया के दर्शन करते हुए महाकाल की नगरी आनंद मठ मंदिर कौही में विराजमान महाकाली के दरबार पहुंचे जहां उन्होंने मां काली के दर्शन किए ।

तत्पश्चात पर्यटन स्थल मंदिर प्रांगण में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी जायजा लिया साथ में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के ओ एस डी माननी आशीष वर्मा जी, जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा जी, वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष पटेल जी, युवा नेता आयुष ठिकरिहा जी ,गौठान समिति के अध्यक्ष हेमलाल सोनकर जी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।





