रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहाँ अमलीडीह इलाके में स्थित साईं ड्रीम्स सोसाइटी के 6वें माले से कूदकर एक युवती ने अपनी जान दे दी । इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि , मृतिका की पहचान 27 वर्षीय जसविंदर कौर उर्फ जैसी के रूप में की गई है। जो मूल रूप से भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली थी। जसविंदर कौर उर्फ ‘जैसी’ बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। जानकारी के मुताबिक, उसका पूर्व प्रेमी उसे लगातार परेशान कर रहा था। बीती रात दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद जैसी ने यह कदम उठा लिया। वहीं इस घटना के बाद न्यू राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बता दे कि , यह मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
- यह भी पढ़े :- प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन 6 जून को रायपुर में, राजनांदगांव के भी व्यापारी जाएंगे, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन होंगे मुख्य अतिथि
- यह भी पढ़े :- जमीन के विवाद में नाती की हत्या, 1 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !
- यह भी पढ़े :- मानसून की रफ्तार हुई धीमी, गर्मी का प्रकोप अधिक, आज 23 जिलों में मौसम बदलने की है आशा, जानिए कैसा रहेगा मौसम!




