बस और कार की टक्कर में महिला की मौत, पति और बेटे की गंभीर रुप से घायल

धमतरी : नगरी की ओर आ रही धमतरी रोडवेज पैसेंजर बस (CG 05 J 1717) से हुंडई इओन कार (CG 23 2367) टकरा गई। जिससे कार में सवार 55 साल की महिला मधु देवांगन की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि महिला के पति नेहरु देवांगन और उनके बेटे प्रशांत देवांगन को गंभीर चोटें आई।

जिन्हे हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया। घायलों का इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है। दुगली थाना प्रभारी रमेश साहू उप निरीक्षक, वीरेन्द्र बैस प्रधान आरक्षक, को सूचना मिलते ही अपने स्टॉफ के साथ तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा।

आपके जानकारी के लिए बता दे की कार में 3 लोग सवार थे जो एक ही परिवार के थे। वे छुरा से धमतरी हो के दल्लीराजहरा की ओर जा रहे थे। यह हादसा पालवाड़ी गाँव के पास की है फिर हाल घायलों का प्राथमिक इलाज हो रहा है और दुगली पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।