देवांगन समाज के बुनकरों ने सौंपा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह को ज्ञापन, की बुनकरों के समस्याओं पर त्वरित निराकरण कि मांग

*प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्री से मांग की कि बुनकरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया जाए* ⬇️शेष नीचे⬇️

भिलाई : प्रदेश देवांगन समाज के संरक्षक महेश देवांगन के नेतृत्व में बुनकरों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से रायपुर में भेंट कर ज्ञापन सौंपा और बुनकरों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें बताया कि बुनकर बड़े संकट के दौर से गुजर रहे हैं। बढ़ते हुए कर्ज, आर्थिक संकट एवं नुकसान के चलते बहुत से बुनकरों ने पैतृक बुनकरी का काम बंद कर दिया है और बहुतों के बंद होने के कगार पर है। उन्होंने मांग की बुनकरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया जाए। ⬇️शेष नीचे⬇️

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने की केंद्रीय कपड़ा मंत्री से भेंट  केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुनकरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और बुनकरों की समस्याओं के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। ⁠प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । बुनकरों ने केन्द्रीय मंत्री को विश्व प्रसिद्ध कोसा वस्त्र एवं हाथ करघा निर्मित चादर भेंट किया। वही देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने प्रदेश देवांगन समाज द्वारा बुनकरों की समस्याओं के निराकरण के लिए किए गए सक्रिय पहल की सराहना की है। ⬇️शेष नीचे⬇️

 इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों में प्रदेश देवांगन समाज के संरक्षक महेश देवांगन, बुनकर शिल्पी संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विशाल राम देवांगन, उपाध्यक्ष शैलेश देवांगन, सचिव अवध देवांगन, चूणामणि देवांगन, लखन देवांगन, गणेश देवांगन, दिलीप देवांगन, नरेश देवांगन, सुशीला देवांगन, डोमन देवांगन, देवांगन समाज के संरक्षक धनेश देवांगन, उपाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, सुरेश देवांगन सहित बुनकर गण उपस्थित रहे ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।