मशाल रैली निकालकर किया मतदाता जनजागरण, युवा व महिला ने दिखाया भारी उत्साह

कोरिया : कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर आज बैकुण्ठपुर जनपद द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ संकल्प का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि मजबूत लोकतंत्र के जिले के प्रत्येक मतदाता निर्धारित तिथि को अपना वोट अवश्य डाले।



बैकुण्ठपुर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा ने बताया कि मतदाता जन जागरूकता हेतु मशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आम मतदाताओं को एक-एक वोट के महत्व को बताते हुए निर्धारित तिथि व समय पर वोट डालने की अपील की गई है।



मशाल रैली में बड़ी संख्या में नए युवा मतदाताओं व महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया, रैली निकालते हुए जन मानस को वोट की महत्ता व मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।





बैकुण्ठपुर व भरतपुर- सोनहत विधानसभा में मतदान की तिथि 17 नवम्बर को निर्धारित और 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। इस आयोजन में विकासखंड के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।