भागीरथी राइस मीलर के दबंगई के चलते ग्रामीण परेशान, दुर्ग कलेक्टर से लगाई गुहार

अंडा : दुर्ग जिले के ग्राम अंडा में बालोद रोड में भागीरथी राइस मिल है। राइस मिल के संचालक ने किसानों के आने जाने वाले रास्ते को भूसा के कचरे से पाट दिया है,। जिससे किसानों को अपने खेतों में खाद,बीज, ट्रेक्टर व अन्य कृषि उपकरण लाने ले जाने में बहुत परेशानी हो रही है। साथ ही नहर नाली को भी इस भूसे के कचरे से पाट दिया गया है। समस्या जब बढ़ी तो गांव के ही प्रशांत साहू व किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में जनहित के लिए शिकायत किया है।⬇️शेष नीचे⬇️

ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी को सोपा गया है आवेदन में बताया गया है कि किसानों को खाद बीज और अन्य कृषि उपकरण लाने ले जाने में बहुत असुविधा हो रही है। बताया जा रहा है कि जब तक राइस मिलर की गाड़ियां रास्ते में खड़ी रहती हैं। तब तक किसानों को रुकना पड़ता है। इससे समस्या उत्पन्न हो रही है ।⬇️शेष नीचे⬇️

विदित हो कि राइस मिलर्स पंचायत से परमिशन लेते हैं उसके बाद एक बार मिल चालू होने के बाद अपना रंग दिखाना शुरू कर देते हैं। उन्हें ग्रामीणों की समस्याएं दिखती नहीं है। यह पहला मौका नहीं है इस तरह की समस्या का सामना राइस मिलर्स की वजह से पहले भी होता रहा है ।लोग आए दिन मिल की वजह से यह सब सहते रहते हैं। किसानों ने दुर्ग कलेक्टर से इस समस्या से तत्काल समाधान करने की गुहार लगाई है।

अंडा-दुर्ग से मो युसूफ खान की रिपोर्ट

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।