शशिकांत सनसनी राजनांदगांव छत्तीसगढ़
राजनांदगांव। जिले के तुमडीबोड चौकी क्षेत्र के ग्राम पेंडरवानी में दिल दहला देने वाली घटना हुई। खेत में काम कर रहे किसान माखन लाल साहू पर करीब 14 फीट लंबे अजगर ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अजगर ने पहले किसान के पैर में कुंडली मार ली और फिर गले को दबोचने की कोशिश की। किसान की चीखें सुनकर पास ही खेत में काम कर रहे युवा किसान करण पटेल और चक्रधर कंवर मौके पर पहुंचे। दोनों ने साहस दिखाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को किसान से अलग किया।
घायल किसान को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।
इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लेकिन साथ ही स्थानीय किसानों की बहादुरी की सराहना भी हो रही है।




