साप्ताहिक बाजार में कैंप के माध्यम से बैंक की जानकारी देकर किया ग्रामीणों को जागरुक

सुकमा : सुकमा जिले के ब्लॉक – सुकमा के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत/ नगर पंचायत शबरीनगर में साप्ताहिक बाजार दिनांक – 25/07/2022 को एक दिवसीय बैंक से सम्बंधित जानकारी जागरूकता के लिए कैंप का आयोजन किया गया ।

जिसके अन्तर्गत सुकमा ब्लॉक के काउंसलर- संतोष कुमार बघेल , कोंटा ब्लॉक के काउंसलर- श्री मुचाकी कोसा , ऑफिस असिस्टेंट- कुमारी रुपा, सुकमा जिले के जिला कॉर्डिनेटर- राजेश दास जी , तथा हमारे( R.O)क्षेत्रीय अधिकारी रोहित पाल सर जी के नेतृत्व में किया गया बीमा कैंप में उपस्थित(1) ldmसर- सी कुमार(2) क्षेत्रीय अधिकारी- रोहित पाल सर तथा सुकमा जिले के जिला समन्वयक -राजेश दास जी, और बाजार के कमेटी उपस्थित थे . साथ ही सरपंच तथा उनके पंच गण ग्रामीण गणमान्य भी उपस्थित थे ।

कैंप के द्वारा गणमान्य को वित्तीय साक्षरता से जुड़ी खाता खोलना ,बचत से संबंधित जानकारी ,फसल बीमा योजना kcc के अंतर्गत लोन लेने की जानकारी,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना, आर डी खाता ,एफडी खाता ,अपनी मेहनत की कमाई को सरकारी संस्थानों में निवेश करें। बाहर से आई हुई कंपनी सस्ती आसानी से मिलने वाली सुविधाएं में ना फंसे फ्रॉड कॉल मैसेज लॉटरी से बचने हेतु जानकारी दिया गया ।

कैंप के दौरान कई समस्याओं देखने को मिली ,जिसमें शिकायत किए लोगों की संख्या लगभग 20 लोग हैं और इन्वेस्ट राशि 400000 जिसमें एजेंट (1)डेनी शिंदे (2) रंजन मकरानी ( 3) फॅकसिंग कौर (4) सलमान अमीर (5) फकीरचंद (6) धोनी शिंदे आदि इन लोगों के द्वारा किया गया था जिसका अब तक कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है ग्राम पंचायत/ नगर पंचायत शबरी नगर तथा आसपास के बहुत सारे लोग चिटफंड कंपनी के शिकार हुए हैं ।

जो निम्न कंपनियों उल्लेखित है (1) किम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (2) (KBC)कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी (3) अनमोल इंडिया परिवार आदि है ,जिसमें 550 से लगभग 50000 तक निवेश किए है जो ग्रामीणों को बेहतर रिटर्न्स पैसा डबल होने की बात कही गई थी जो कि अब तक कोई जानकारी नहीं पाई गई है।

आरबीआई से संचालित सीएफएल टीम द्वारा समस्या को देखते हुए समस्या निवारण की बात कही गई है और साथ ही आने वाले समय में ठगी का शिकार ना हो तथा सरकारी बैंकों में निवेश करने की सलाह दी गई जिसमें ग्रामीण को बहुत सारी नई नई जानकारियों का लाभ प्राप्त हुआ ।

आरबीआई से संचालित सीएफएल टीम को 3,330 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ और साथ ही गणमान्य नागरिक का कहना है कि आरबीआई से संचालित वित्तीय साक्षरता संदेश गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर से समर्पित परियोजना को धन्यवाद कहा ,सीएफएल टीम के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम दोबारा करने की बात कही गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।