ग्राम निपानी : भीषण गर्मी में एनीकेट सूखा जनपद सदस्य रवि सिन्हा ने मरम्मत के लिये S.D.M. के पास लगाई गोहार।

रानीतराई : – ग्राम पंचायत निपानी के खारुन नदी में बना नवनिर्मित एनीकेट का गेट बन्द रहने के बावजूद तकनिकी कारणों से पानी गेट से बाहर निकल जाता है जिस कारण एनीकेट में भीषण गर्मी में निस्तारी के लिये एक बूंद भर भी पानी नहीं है। ऐसे में करोड़ों रुपये के लागत से बना एनीकेट का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है पूरा गर्मी का मौसम निकल गया  लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया क्या इतनी बड़ी-बड़ी समस्या को भी जनता को अवगत कराना पड़ेगा तभी समस्या का समाधान होगा अधिकारियों का कोई जवाबदारी नहीं बनता इस क्षेत्र  में इतना ज्यादा एनीकेट भी नहीं है जिसका विभागीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण न किया जा सके मजबूर होकर इस समस्या के समाधान के लिये जनपद सदस्य रवि सिन्हा ने अनुविभागीय अधिकारी पाटन के पास आवेदन लगाए है ताकि बारिश के पूर्व एनीकेट का मरम्मत हो सके और आम जनता को इसका लाभ मिल सके ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।