गरियाबंद : गरियाबंद जिला के ग्राम मटिया में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव मैं हो रहे धर्म परिवर्तन के खिलाफ़ मोर्चा खोला और मटिया गाँव में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वहीं सत्य सनातन धर्म के प्रचार करने के लिए गांव ने प्रतिज्ञा ली गई। जय श्री राम का नारा लगाते हुए करीब 3 घंटा तक भजन कीर्तन कर सनातन धर्म को बचाए रखने के लिए और लोगो को जागरूक करने के लिए कहा गया।
इस कार्यक्रम मैं दूर-दूर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं भी उपस्थित हुए थे। अमलीपदर से चिराग ठाकुर, आयुष दूबे,राज तिवारी, प्रियशु तिवारी, प्रियांशु ठाकुर, सागर मिश्रा, हुमांशु शर्मा, गोहरापदर से रंजन यादव,मोहन यादव, उरमाल से, किशन राम साहू, देवभोग से गौरीशंकर,चितरंजन, मटिया से राहुल सोनवानी, पिंकू सोनवानी, टप्पू सोनवानी, चौहन बीसी तुनेश्वर बीसी उपस्थित रहे।