ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित

जिले की सीमा अंतर्गत विशिष्ट परिस्थितियों में संबंधित एसडीएम से लेनी होगी अनुमति

गरियाबंद । ध्वनि प्रदूषण के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय तथा पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिसूचित ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 एवं ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) संशोधित नियम 2010 में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण एवं ध्वनि विस्तारकों के प्रयोग पर नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश जारी किए गये है। इसी के परिपालन में कलेक्टर आकाश छिकारा ने कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 4 एवं 5 का प्रयोग करते हुये गरियाबंद जिला की सीमा अंतर्गत बिना लिखित पूर्वानुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को प्रतिबंधित किया है। विशिष्ट परिस्थितियों में , किंतु स्थानीय विधि विद्यार्थियों की पढ़ाई, वृद्धाओं, निशक्त, रोगियों आदि की बाधा एवं परित्रास को ध्यान में रखते हुये आम सभाओं एवं जुलूसों तथा धार्मिक आयोजनों के लिये ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति दी जा सकेगी। उक्त नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत अनुमति प्रदान किये जाने हेतु संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को प्राधिकृत किया गया है। इसके अंतर्गत अनुविभागीय दंडाधिकारी गरियाबंद, राजिम, छुरा, देवभोग एवं मैनपुर अपने सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनुमति देने के लिए प्राधिकृत है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।