गरियाबंद : गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड महासमुंद लोकसभा के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू पूर्व सांसदीय सचिव गोवर्धन मांझी अजजा मोर्चा कार्य समिति सदस्य हलमन सिंह धुरु, पुनीत सिंह चैनशीह कश्यप,आम जनता के बीच उनकी समस्या सुनने के लिए उरमाल पहुंचे।
जहां उन्होंने ग्रामीण से बातचीत की इस दौरान आम लोगो ने सांसद के सामने अपनी समस्या रखी प्रमुख रूप से ग्रामीणों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन उरमाल बीते कई सालो जर्जर हो चुका है उरमाल क्षेत्र के विद्यार्थी माध्यमिक शाला भवन में पढ़ाई करने को मजबूर है जहां 400 से अधिक विद्यार्थी है और सुबह मिडिल स्कूल लगता है।
और एक ही स्कूल में दोनो स्कूल का पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रहरी वेदी की भी मांग की और बंधियामाल और उड़ीसा के बीच नाला में पुल की भी मांग की इस बीच युवा मोर्चा के पदाधिकारी शक्ति केंद्र प्रभारी अनिल अग्रवाल युवा मोर्चा मंडल गोहरापदर महामंत्री रूपसिंह मरकाम उपाध्यक्ष खिरसिंह पुजारी ,पवन कुमार जैन , दीपक यादव,सचिन कश्यप,गोपाल पुजारी,नितेश यादव, फरसराम कौशिक , टुनेश्वर बिसी, नेहरू बिसी, एव ग्रामीणों की उपस्थिति अधिक थी ।