मोर बूथ मोर अभियान के अंतर्गत नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने बनाया भाजपा का सदस्य

(संतोष देवांगन) पाटन : जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की 108 वीं जयंती के अवसर पर सदस्यता अभियान को गति देने “मोर बूथ मोर अभियान” के तहत भारतीय जनता पार्टी मध्य पाटन मण्डल उपाध्यक्ष व नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा को 8800002024 पर मिस्ड कॉल करवा कर अपने रेफरल कोड के माध्यम से भाजपा का सदस्यता दिलवाया ।

इसी प्रकार भाजयुमो पाटन मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने योगेश निक्की भाले को सदस्यता दिलवाया इस दौरान योगेश निक्की भाले ने बताया कि, 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर प्रत्येक बूथ पर हमें 100 सदस्य बनाने थे जिसके तहत आज हमने नए सदस्य बनाएं आगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रवाद के विचारधारा से कार्य करती है जिससे लोगों में सदस्यता लेने को लेकर उत्साहित है।

भाजयुमो पाटन मण्डल कुणाल शर्मा ने भारत को विश्व गुरु व विकसित भारत बनाने के लिए आम जनों से 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर भाजपा का सदस्यता ग्रहण करने आग्रह किया है। इस दौरान साथ में आदित्य सावर्णी,सागर सोनी,केवल देवांगन,ओमप्रकाश साहू उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।