रायपुर : पाटन क्षेत्र के सैलूद नहर में 2 युवक डूबने के बाद से लापता हैं। दोनों युवक मंगलवार के दिन दोपहर से लापता हैं, जिनकी तलाश अब तक जारी है। डूबने की सूचना मिलने के बाद से ही परिजन नहर के किनारे चिंतित बैठे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय नंदकिशोर ध्रुव और 40 वर्षीय प्रहलाद वर्मा मंगलवार के दिन को सैलूद नहर के पास पहुंचे थे। हाथ-पैर धोने के लिए नहर में उतरते समय दोनों युवक नहर में पानी के तेज बहाव के साथ बहते चले गए ।
दोनों युवक मंत्रालय में पदस्थ बताए जा रहे हैं। परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि हादसे की सूचना देने के बावजूद भी बचाव व राहत कार्य में लापरवाही कि जा रही है और दोनों युवकों की तलाश गंभीरता से नहीं की जा रही है। लगातार इंतजार के बावजूद अभी तक युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजनों में बेचैनी और नाराजगी है। पुलिस और रेस्क्यू की टीम द्वारा फिलहाल नहर में तलाश अभियान चला रही है। प्रशासन ने भी इस मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।