दिल्ली में दीवार गिरने से दो मासूम की मौत

* दिल्ली के वसंत विहार मे डीडीए की दीवार गिरने पर दो मासूम बच्चों की गई जान

दिल्ली से नरेश शर्मा की रिपोर्ट : दिल्ली मामला वसंत विहार के हनुमान मंदिर के पास का है दीवार गिरने की घटना शाम पांच बजे आस पास की है मरने वालों की उम्र महज 10 और 9 वर्ष दोनों बिहार के निवासी बताया जा रहा है।

दिल्ली के वसंत विहार इलाके के दुखद खबर सामने हनुमान मंदिर के पास दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई हादसे की वजह भारी बारिश और जल भराव कारण बताया गया है जानकारी के मुताबिक हादसे मे जान गंवाने वाले दिनों बच्चे दीवार के साथ लगी सीढ़ियां पर बैठे थे दुर्घटना मे जो दीवार गिरी है वह डीडीए की है तभी भारी बारिश और जल भराव के कारण दीवार गिर गई और दोनों बच्चे हादसे के शिकार हो गए।

दीवार गीरने की सूचना डीडीए समेत तमाम संबंधित विभाग और अधिकारियों को दी गई सूचना मिलते ही बाद घटनास्थल पर संबंधित जांच अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे लोगों ने भारी बारिश और जल भराव की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया आपदा प्रबंधन और डीडीए से जुड़े अधिकारियों ने दीवार के नीचे दबे बच्चों को निकाला।

वहीं दोनों बच्चों को पीसीआर वैन द्वारा बचाकर एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ट्रामा सेंटर में दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया दोनों बच्चे बिहार के बेगूसराय और मधुबनी के रहने वाले हैं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।