रिपोर्ट अनमोल कुमार

लोहरदगा ( झारखंड) । नीति आयोग, भारत सरकार के सौजन्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय आयस्टर मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण सह उत्पादन सामग्रियों की आपूर्ति कार्यक्रम का आयोजन लोहरदगा जिले के पेशरार और किस्को प्रखण्ड में एपीपी एग्रीगेट, खूंटी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 250 लाभार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रार्थना और प्रेरणा गीत की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन के महत्व और लाभों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कलस्टर का गठन किया गया। जिसे खाता संधारण, आय – व्यय, लेन – देन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मशरूम में पाएं जाने वाले औषधीय गुणों और पौष्टिकता की जानकारी दी गई। आयस्टर मशरूम उत्पादन के जैविक और रासायनिक विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मशरूम उत्पादन लगने वाले सामग्रियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादकों को उत्पादन के विपणन और बाजारीकरण की सुविधा भी उलब्ध कराया जाएगा जिससे महिलाएं अपने जीविकोपार्जन के साथ आत्मनिर्भर भी बनेगी। प्रशिक्षण कुशल, दक्ष और प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण देने वाले में एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख, अनमोल कुमार, मुख्य प्रशिक्षिका,पूनम संगा के अलावे गजाला परबीन,चमेली देवी, दुर्गा उर्फ दुग्गी देवी शामिल थी। प्रशिक्षण में अंगद कुमार, पुष्पा कुमारी, विजय भगत आदि शामिल रहे।




