मुंबई : मुंबई के गोवंड़ी इलाके के शिवाजी नगर में पुलिस ने दो व्यक्तियों को 3 पिस्तौल और 14 ज़िंदा कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां हथियारों की खरीद फरोख्त की जा रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात 33 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक हकी उल्लाह खान और 34 वर्षीय कपड़ा दुकानदार आरिफ सैयद को धारावी से पकड़ा।
उन्होंने बताया, कि सैयद को यह देने के लिए खान रफीक नगर इलाके में पहुंचा था उस समय दोनों को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रास्ते जौनपुर से हथियार खरीदा करते थे और संदेह है कि उन्होंने कई बार यहां हथियारों की आपूर्ति की होगी। शिवाजी नगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ काले ने बताया, कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है क्योंकि हम उन लोगों को पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें अतीत में आरोपियों ने हथियार पहुंचाए होंगे।