ट्रक के निचे काम कर रहा था मैकेनिक, ट्रेलर ने मारा ठोकर, मैकेनिक की हुई दर्दनाक मौत

कोरबा : जिला अंतर्गत कटघोरा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। मैकेनिक खड़े ट्रक के नीचे काम कर रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ब्रेकडाउन हो गया।



जानकारी के मुताबिक, ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। कंपनी ने मैकेनिक भी भेजा। ड्राइवर किसी काम से कहीं चला गया था। मैकेनिक काम कर रहा था की तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार (हाई स्पीड) ट्रेलर ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी।



इस दर्दनाक हादसे में मैकेनिक नीचे ही दब गया। जिससे मैकेनिक की मौत हो गई। जिसकी सूचना डायल 112 और कटघोरा पुलिस को दी गई। पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान पिंटू दुबे (23 वर्ष) झारखंड निवासी के रूप में हुई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली मुख्य मार्ग पर की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।